कल होगा श्री सांवरिया सेठ मंदिर के भोजनालय का शुभारम्भ, मिलेगा कम दाम में भरपेट भोजन

sanwariya seth mandir mandafiya bhojnalay

मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवन श्री सांवलिया सेठ की नयी भोजनशाला का कल गुरुवार को भव्य शुभारम्भ किया जा रहा है| भोजनालय के शुभारम्भ के तहत कल गुरूवार को सुबह 6 बजे वैदिक मंतारोचरण के साथ हवन यज्ञ किया जायेगा| भोजनालय के शुभारम्भ के कार्यक्रम में मंदिर मंडल बोर्ड के पदाधिकारी, मंदिर मंडल अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहेंगे| इस भोजनालय के सन्चालन हेतु मंदिर मंडल अधिकारी द्वारा जोधपुर के किसान केटरिंग को काम दिया गया है| इस भोजनालय में 1500 लोगो के एक साथ बैठकर भोजन करने की व्यवस्था होगी| इस भोजनालय में भोजन करने के लिए प्रति व्यक्ति 60 रुपये लिए जायेंगे, वही 15 वर्ष से छोटे बच्चो के लिए 30 रुपये ही लगेंगे| सांवरिया सेठ की इस नयी भोजनशाला में दाल-रोटी, दो सब्जी, चावल, छाछ, एक मिठाई, पापड़, और सलाद दिया जायेगा| मंदिर मंडल द्वारा तय राशी में भरपेट भोजन करवाया जायेगा| मंदिर मंडल द्वारा भोजनालय शुभारम्भ को लेकर सभी तैयारिया लगभग पूरी कर ली गई है|   

Leave a Comment