India Post GDS Vacancy 2024
Post Ofiice Vacancy 2024: भारत सरकार ने देशभर के डाक विभागो में ग्रामीण डाक सेवको के 44 हजार से अधिक पदों की भर्ती निकाली है| इंडिया पोस्ट ने इस भर्ती का ऑफिशियल नोटीफिकेशन अपनी वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जारी किया है| इसके बाद से 15 जुलाई से इसमें आवेदन शुरू हो गए है| इस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 अगस्त है| एप्लिकेशन फीस सबमिट करने की आखिरी तारीख भी यही है|
Post Ofiice Vacancy 2024
Post Ofiice Vacancy 2024: योग्यता
India Post GDS Vacancy 2024 की इस भर्ती में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते है| इसके साथ ही उम्मीदवार जिस जगह से आवेदन कर रहे है उन्हें वहां की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है| इसके साथ ही आवेदन कर रहे उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए, तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष होना अनिवार्य है| इसमें आरक्षित वर्गों के लिए उम्र में छुट का प्रावधान भी किया गया है| उम्र की गणना 5 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी|
India Post GDS Vacancy 2024: एप्लीकेशन फीस
India Post GDS Vacancy 2024 में आवेदन हेतु सामान्य वर्ग/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क जमा कराना होगा| वही अनुसूचित जाती/अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा महिला अभ्यर्थियों के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी| ग्रामीण डाक सेवक की इस भर्ती में उम्मीदवारों के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन रखी गई है|
Post Ofiice Vacancy 2024: आवेदन कर चरण
India Post GDS Vacancy 2024 में आवेदन करने के तीन चरण रखे गए है| रजिस्ट्रेशन, आवेदन फॉर्म और एप्लीकेशन फीस का भुगतान| इन तीन चरणों के पूरा होने के बाद ही कोई उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल हो सकेगा|
तख्ता | भारतीय डाक |
डाक | जीडीएस, एबिपिएम, बिपिएम |
डाक संख्या | 44228 |
फॉर्म प्रारंभ | 15 जुलाई 2024 |
अंतिम तिथि | 5 अगस्त 2024 |
आवेदन हेतु आदिकधिक वेबसाइट | www.indiapost.gov.in |
योग्यता | 10वी पास |
India Post GDS Vacancy 2024: वेतन
पोस्ट का नाम | वेतन |
ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) | 12000-16000 |
शाखा पोस्टमास्टर (बिपिएम) | 12000-16000 |
सहायक शाखा पोस्टमास्टर (एबिपिएम) | 12000-16000 |