कल्कि 2898 ई.
कल्कि 2898 ई. नाग अश्विन लिखित व निर्देशित फ़िल्म हें यह एक महाकाव्य, डाय्सटोपियन विज्ञान, व एक एक्शन फ़िल्म हें| यह फ़िल्म हिन्दू धर्म ग्रन्थ से प्रेरित हें फिल्म में प्रभास मुख्य भूमिका में हैं और अमिताभ बच्चन , कमल हासन , दीपिका पादुकोण , दिशा पटानी और ब्रह्मानंदम जैसे कलाकारों की सह-प्रमुख भूमिकाओं में है।
₹ 600 करोड़ (US$72 मिलियन) के प्रोडक्शन बजट पर बनी कल्कि सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक है व इसका संगीत संतोष नारायणन ने दिया है|
कल्कि 2898 ई. को शुरू में 9 मई 2024 को रिलीज़ किया जाना था, लेकिन 2024 के भारत में चुनाव के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था । अब इसे 27 जून 2024 को दुनिया भर में रिलीज किया जा रहा हें, इस फ़िल्म को तेलगु व हिंदी भाषा में रिलीज़ किया जायेगा|
इस फ़िल्म में प्रभास के शिकारी के रूप में हें व महानायक अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा के रूप में हें |
क्या हें कल्कि अवतार?
भगवान विष्णु के 10वां अवतार कल्कि अवतार माना जाता हें, कल्कि पुराण के अनुसार, श्री हरि का ‘कल्कि’ अवतार कलियुग के अंत में अवतरित होगा व उसके बाद धरती से सभी पापों और बुरे कर्मो का सर्वनाश होगा|