Jammu To Vaishno Devi:  10 मिनट में पहुँच जायेंगे जम्मू से वैष्णो देवी, शुरू हुई सर्विस 

Jammu To Vaishno Devi  

Jammu To Vaishno Devi:जम्मू से माता वैष्णो देवी मंदिर तक की हेलिकॉप्टर सर्विस शुरू हो गई है। ये सर्विस आज मंगलवार से शुरू हो गई है। समय की कमी के कारण एक ही दिन में पवित्र मंदिर में दर्शन की इच्छा रखने वाले तीर्थयात्रियों को काफी सुविधा होगी

कटरा से भवन तक हेलीकाप्टर से पहुच जायेंगे 

यह हेलीकाप्टर सेवा रियासी जिले में त्रिकुटा पर्वत पर स्तिथ मंदिर में जाने वाले तीर्थयात्रियो के लिए आधार शिविर और मंदिर के पास सांझी छत के बिच पहले से ही उपलब्ध हेलीकाप्टर सेवा के अतिरिक्त है, जिनका एक तरफ का किराया 2,100 रुपये  प्रति व्यक्ति है| जम्मू से इस सर्विस का विकल्प चुनने वाले तीर्थयात्रियो के पास दो पैकेज के आप्शन है| इसमें उसी दिन वापसी के लिए प्रति यात्री 35,000 रुपये है, जबकि अगले दिन वापसी के लिए प्रति व्यक्ति 60,000 रूपए लगेंगे| 

Leave a Comment