Inernational Youth Day : कब और क्यों मनाते है, जाने इतिहास

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस

Inernational Youth Day: अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस हर साल 12 अगस्त को मनाया जाता है, जो कि पिछले 24 सालो से मनाया जा रहा है| पहली बार अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 2000 में आयोजित किया गया था| तब से हर साल 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है| अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का उद्येश्य युवाओ से जुड़े मुद्दों को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के ध्यान में लाना है| तथा आज के वैश्विक समाज में भागीदार के रूप में युवाओं की क्षमता का जश्न मनाना है|

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का उद्येश्य:

Inernational Youth Day: अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का उद्येश्य यही है कि जहा, देश-विदेश में परिवर्तन कई प्रकार की सुख-सुविधाए लेकर आ रहा है वही पर युवा वर्ग के लिए तेजी से भागने की क्षमता की चुनौतिया भी आ रही है| तो अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाने के माध्यम से युवा वर्ग को यही सिखाना है की वे अधिक क्षमतावान होकर तेजी से हो रहे परिवर्तन को समझ सके| और नयी-नयी तकनीको की जानकारी प्राप्त करके अपनी कार्यशेली में परिवर्तन ला सके|

कैसे मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस:

Inernational Youth Day: अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर देश-विदेश में कई सारे कार्यक्रम होते है, जिसमे की वहा की सरकारे और गैर-सरकारे हिस्सा लेती है| वहा पर ये विचार विमर्श किया जाता है कि आज के युवा वर्ग को कैसे मुख्यधारा से जोड़ा जाये और उनकी सकारात्मक क्षमता का प्रयोग राष्ट्र और समाज को आगे बढ़ाने में किया जाये| जिन भी युवाओ ने खेल,संगीत,लेखन आदि क्षेत्र में अपना नाम बनाया है, उनको प्रोत्साहित व सम्मानित किया जाता है| ताकि वे युवा अपने क्षेत्र में और भी अच्छा करे, और उनसे प्रेरित होकर दुसरे युवा भी समाज और राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग देवे|

स्कुल-कॉलेजों में होते है विशेष कार्यक्रम:

Inernational Youth Day: अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में स्कुल व कॉलेज में वेशेष प्रकार के कार्यक्रम रखे जाते है| तथा बच्चो को खेल,सेमीनार,प्रस्तुतीकरण,योगासन,सम्मलेन,संगीत,गया,निबंध-लेखन,व्याख्यान,स्वामी विवेकानंद पर भाषण, परेड आदि के द्वारा स्कुल व कॉलेजों में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है| भारतीय युवाओं को प्रेरित करने हेतु उन्हें स्वामी विवाकानंद जी के विचारो पर भाषण दिया जाता है|

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 2024 की थीम:

Inernational Youth Day: अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस हर साल किसी न किसी थीम पर मनाया जाता है| इस साल की थीम “एक सतत भविष्य के लिए युवा सशक्तिकरण “ है| इस थीम का उद्येश्य सतत विकास को आगे बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने में युवाओ की कितनी भूमिका होती है उसे उजागर करना है|

Leave a Comment