राजस्थान में शुरू होगी, CM किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना, किसानो के बच्चो को मिलेगी मुफ्त शिक्षा

CM किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना:- जैसा की हम सभी जानते ही है की खेती करने वाले किसान और मजदुर अपना जीवन खेती और मजदूरी करके ही व्यतीत करते है| और खेती करके उनकी आय इतनी भी नही हो पाती है की वे अपने परिवार का भरण-पोषण सही तरह से कर पाए| जिसके चलते वे अपने बच्चो की प्रारंभिक शिक्षा भी नही करवा पाते है, जिस कारण से उनके बच्चे भी बड़े होकर खेती और मजदूरी करने पर विवश हो जाते है|

लेकिन अब किसानो और मजदूरो को इस समस्या का सामना नही करना पड़ेगा, क्योकि अब राजस्थान की सरकार एक ऐसी योजना लेकर आई है जिसके तहत किसानो और मजदूरो के बच्चो को मुफ्त में शिक्षा दी जाएगी|

इस योजना का नाम है CM Kisan Shiksha Protsahan Yojana, इसके तहत किसानो और छोटे खेतिहर मजदूरो के बच्चो को पहली कक्षा से लेकर मास्टर्स तक की शिक्षा बिलकुल मुफ्त में दी जाएगी| अगर आप भी राजस्थान में रहने वाले कोई किसान या मजदुर है तो आप भी इस योजना का लाभ उठा कर अपने बच्चो को बिलकुल मुफ्त में शिक्षा दिला सकते है|

Rajastha CM Shiksha Protsahan Yojana 2024

राजस्था सरकार द्वारा किसानो और मजदूरो के बच्चो को मुफ्त में शिक्षा देने के लिए मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना को शुरू किया है| राजस्थान सरकार इस योजना को शेक्षणिक सत्र 2024-2025 के लिए 1 जुलाई 2024 से शुरू किया जायेगा| इस योजना के तहत गरीब मजदुर और किसान अपने बच्चो को केजी से लेकर पीजी तक की शिक्षा आराम से मुफ्त में दिला पाएंगे| अब आर्थिक रूप से कमजोर किसानो और मजदूरो को अपने बच्चो की पढाई में वित्तीय समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा|

इस योजना के तहत विद्यालय और महाविद्यालय में पढने वाले छात्र और छात्रओ को राजकीय निधि कोष की देय राशि माफ़ कर दी जाएगी, जिसमे प्रवेश शुल्क, शिक्षण शुल्क और प्रयोगशाला शुल्क शामिल है| इस योजना के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में वृधि होगी| इसके साथ ही वंचित क्षेत्र के बच्चो को शिक्षा मिलने से उनका जीवन भी उज्जवल होगा|

CM किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2024 के बारे में जानकारी

:

 योजना का नाम     Rajasthan CM kisan shiksha protsahan yojana  
शुरू की गई  राजस्थान सरकार द्वारा
सम्बंधित विभाग  सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग
लाभार्थी  राज्य के किसान व मजदूरो के बच्चे
उद्धेश्य    गरीब किसानो व छोटे श्रमिको के बच्चो को केजी से पीजी तक की शिक्षा मुफ्त में देना
आवेदन प्रक्रिया  ऑनलाइन व ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट  जल्द ही आएगी

मुख्यमंत्री किसान शिक्षा योजना का उद्धेश्य:

  राजस्थान के नवनिर्वाचित भाजपा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री किसान शिक्षा योजना को इसलिए शुरू किया जा रहा है ताकि गरीब मजदूरो और छोटे खेतिहर किसानो के बच्चो को शिक्षा प्रदान की जा सके| क्योकि आर्थिक स्तिथि ठीक न हो पाने के कारण किसानो और मजदूरो के बच्चो को अपनी शिक्षा बिच में ही छोड़नी पड़ती है, और बहुतो की तो पढाई शुरू भी नहीं हो पाती है| लेकिन अब इस योजना के कारण उन बच्चो को इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा और उनकी पूरी पढाई बिलकुल मुफ्त हो जाएगी|

मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना के लिए पात्रता:

CM किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता को प्र करना होगा| इस पात्रता को पूरा करने के बाद ही इस योजना के अंतर्गत आवेदन किया जा सकेगा|

. इस योजना का लाभ राजस्थान के मूल निवासी माता-पिता के बच्चो को ही दिया जायेगा|

. इस योजना के लिए अल्प आय वर्ग, लगु किसान, खेतिहर श्रमिक के बच्चे ही पत्र होंगे|

. अभिभावकों की वार्षिक आय 2.50 लाख या इससे कम होनी चाहिए

. केवल राजकीय विद्यालय में अध्यनरत छात्र ही इस योजना में आवेदन कर सकेंगे|

आवश्यक दस्तावेज:

. आधार कार्ड

. राशन कार्ड

. आय प्रमाण पत्र

. निवास प्रमाण पत्र

. जाति प्रमाण पत्र

. मनरेगा जॉब कार्ड

. बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र

. बच्चे का शेक्षणिक प्रमाण पत्र

. पासपोर्ट साइज़ फोटो

. मोबाइल नंबर

. ईमेल आईडी

Leave a Comment