Bigg Boss OTT 3 : इस बार और भी ज्यादा आलिशान होगा बिग बॉस का घर, दिखेंगे कई बदलाव: अनिल कपूर का खुलासा

बिग बोस के घर की जलक सामने आ चुकी है| इस बार घर बहुत ज्यादा खुबसूरत है लेकिन जो जलक सामने आई है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है की इस बार इस शो में डबल धमाल होने वाला है|

Bigg Boss OTT 3 :

इंडिया के सबसे बड़े रियलिटी शो “बिग बॉस ओटीटी” का तीसरा सीसन 21 जून यानि कल से शुरू होने वाला है| शो का ग्रैंड प्रीमियर जिओ पर लाइव स्ट्रीम होगा, जिसमे इस सीसन के दमदार कंटेस्टेंट धमाकेदार एंट्री लेने वाले है| अब तक के सीसन में बिग बॉस ओ टी टी को कारन जोहर (सीसन 1) और सलमान खान (सीसन 2) ने होस्ट किया था पर इस बार सीसन 3 को “द झक्कास मेन” अनिल कपूर होस्ट करने वाले है| तो इस बार होस्ट के साथ साथ बिग बॉस के घर में भी कई तरह के बदलाव देखे जायेंगे|

जनता को मिलेगी स्पेशल पॉवर:

बिग बॉस के घर में हमेशा मेकर्स की तरफ से ही कंटेस्टेंट को टास्क दिए जाते है, परन्तु इस बार जिओ  सिनेमा की तरफ से बिग बॉस ओ टी टी देखने वाली ओडियनस को कंटेस्टेंट को टास्क देने का मोका मिलने वाला है| इसके आलावा बिग बॉस की तरफ से जनता को कुछ ऐसे अधिकार दिए जायेंगे जिससे शो का पैटर्न पूरी तरह से बदल जायगा |

जीतो धन धना धन :

अनिल कपूर शो के साथ जुड़ जाये, और शो में “झक्कास” और “धिना धिन धा” का इस्तेमाल न हो, ऐसा केसे हो सकता है| बिग बोस देखने के लिए जिओ का सब्सक्रिप्शन लेने वाली जनता के लिए बिग बॉस ने इस सीसन में “जीतो धना धन” नाम से नए दिलचस्प कांटेस्ट का आयोजन किया जायेगा|

यह है कंटेस्टेंट की लिस्ट :

बिग बॉस ओ टी टी 3 के घर में जाने वाले कंटेस्टेंट में से 8 कंटेस्टेंट का नाम कंफ़र्म हो गये है| जिसमे सबसे पहला नाम आया है वडा पाँव गर्ल के नाम से मशहूर हुई चन्द्रिका गेरा दीक्षित का| दूसरा नाम है कुंडली भाग्य शो में नजर आई एक्ट्रेस अंजुम फकीह का|

तीसरी कंटेस्टेंट है सोनम खान जो की 1987 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था| चौथा नाम है सना मकबूल का, जिसने 2014 में तेलगु फिल्म में डेब्यू किया था| पांचवा नाम है सना सुल्तान का| छटा नाम डॉली चायवाला का चर्चा में है| सत्व नाम सागर ठाकुर का है, जो की एक यूट्यूबर है| आठवा नाम केतन राय का है जो की टीवी सिरिअल इमली में नजर आते थे| इसके अलावा मशहूर यू ट्यूबर अरमान मालिक का नाम भी सुनने में आ रहा है|

Leave a Comment