उदयपुर में चिल्ड्रेन एडवेंचर जोन, बटरफ्लाई पार्क और लवकुश वाटिका का हुआ शुभारम्भ

सज्जनगढ़ में प्रदेश की दूसरी लायन सफारी के लिए रखी गई आधारशिला   

उदयपुर में चिल्ड्रेन एडवेंचर जोन, बटरफ्लाई पार्क और लवकुश वाटिका का हुआ शुभारम्भ: उदयपुर में वन-विभाग की ओर से सोमवार को बटरफ्लाई पार्क, चिल्ड्रेन एडवेंचर जोन, लवकुश वाटिका और इको टूरिज्म एडवेंचर जोन का उद्घाटन किया गया| 

वही उबेश्वर महादेव में जल संरक्षण संरचनाये, होल्डिंग एरिया और सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में लायन सफारी का शिलान्यास भी किया गया|  

मुख्य अतिथि के रूप में असम  के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री संजय शर्मा  वहा पर मौजूद थे| 

स्काई साइक्लिंग, वाल क्लैबिंग बनेंगे आकर्षण का केंद्र

लवकुश वाटिका 

दूध तले के पास   नवनिर्मित लवकुश वाटिका का शुभारम्भ किया गया| शहर के बिच वन-भ्रमण के उद्धेश्य से इस वाटिका का निर्माण किया गया| इसमें बच्चो के लिए एडवेंचर एक्टिविटी, इको ट्रेक आदि उपलब्ध है|

बटर फ्लाई पार्क 

अम्बेरी में 50 लाख की लागत के इस पार्क का लोकार्पण किया गया| यहा पर जैव विविधता को समर्पित 83 प्रजातियों की तितलिया देखने को मिलेगी| 

चिल्ड्रेन एडवेंचर जोन 

अम्बेरी में ही उदयपुर विकास प्राधिकरण से 25 लाख की लागत से तैयार चिल्ड्रेन एडवेंचर जोन का भी लोकार्पण किया गया| यहा पर बच्चो के लिए पर्यावरण अनुकूल साहसिक गतिविधिया एवं झूले की सुविधा मिलेगी| 

इको टूरिस्म एडवेंचर जोन 

UDA मद से 48 लाख रुपये की लागत से तैयार इको टूरिस्म एडवेंचर जोन का भी लोकार्पण किया गया| इसमें स्काई साइक्लिंग, वाल क्लाइबिंग और ग्रेंट स्विंग स्थापित किये गये|

Leave a Comment